क्या कांग्रेस पंजाब में भी चलाएगी ‘मैं हूं बेरोज़गार’ अभियान

चंडीगढ़, 1 अप्रैल (विक्रमजीत सिंह मान): देश में लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर हमलों का दौर चरम पर है। भाजपा द्वारा देशभर में ‘मैं हूं चौकीदार’ अभियान चलाया जा रह है और इस अभियान के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देशभर में ‘मैं हूं बेरोज़गार’ अभियान शुरू किया गया है। पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है और क्या अब पंजाब में दूसरे राज्यों की तरह बेरोज़गारी के खिलाफ अभियान चलाकर ‘मैं हूं बेरोज़गार’ का नारा देगी, क्योंकि जितनी रफ्तार से प्रदेश में बेरोज़गारों की संख्या बढ़ रही है इस अभियान की ज़रूरत पंजाब में चलाने की ज्यादा महसूस हो रही है। सैंटर फार रिसर्च इस रूरल इंडस्ट्रीयल डिवैल्पमैंट के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में बेरोज़गारों की बढ़ती संख्या का ग्राफ चिंताजनक है। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बेरोज़गारों की संख्या 22 लाख से भी अधिक हो चुकी है, जोकि समय की सरकारों द्वारा किए जाते दावों की हवा निकाल रही है। मौजूदा सरकार द्वारा सत्ता में आने के बाद रोज़गार मेलों के ज़रिये बेरोज़गार युवकों को बड़े स्तर पर रोज़गार देने के दावे भी किए जा रहे हैं परंतु राज्य सरकार के खुद के आंकड़ों के अनुसार रोज़गार मेलों के ज़रिये अब तक 5 लाख युवाओं को रोज़गार दिया गया है और यदि यह आंकड़ा सही भी है तो अभी भी प्रदेश में बेरोज़गार युवाओं की संख्या 22 लाख से ज्यादा है।