स्टैम्प ड्यूटी बढ़ाकर अब लोगों की आंखों में धूल न झोंके सरकार : चीमा

चंडीगढ़, 1 अप्रैल (अ.स.): विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन (स्टैम्प ड्यूटी) में की बढ़ौतरी बारे कहा कि कैप्टन सरकार प्रदेशवासियों के साथ ‘चोरी और चतुराई’ वाला व्यवहार कर रही है परंतु प्रदेश के लोग समझदार हैं और सरकार की इस चतुराई का चुनावों में सबक सिखाएंगे। ‘आप’  के मुख्य कार्यालय द्वारा जारी बयान के ज़रिये हरपाल सिंह चीमा ने कैप्टन सरकार द्वारा वसीयत गोद लेने (अडाप्शन) पावर आफ अटार्नी पुराने सरकारी दस्तावेज़ हासिल करने के लिए फीसों में फरवरी माह ही भारी वृद्धि कर दी गई, जिसे 1 अप्रैल 2019 से लागू करना था परंतु लोकसभा चुनावों के कारण लोगों को अंधेरे में रखा जा रहा है ताकि स्टैम्प ड्यूटी में की भारी वृद्धि से दुखी होकर लोग कांग्रेस के विरुद्ध वोट न कर दें।