पाकिस्तानी ड्रोन नज़र आने के बाद सुखोई 30 जेट विमान तैनात

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (भाषा) : भारतीय वायुसेना ने सोमवार को पंजाब के खेमकरण सैक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक पाकिस्तानी ड्रोन नज़र आने के बाद वहां सुखोई -30 लड़ाकू जेट विमानों को लगा दिया। इस घटना के बाद सीमा के समीप दो पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान भी देखे गए। सूत्रों ने बताया कि सीमा पर मानवरहित यान नज़र आने के शीघ्र बाद सुखोई -30 एमकेआई जेट विमान तैनात कर दिए गए। जेट के हरकत में आने के बाद ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गया। बालाकोट हवाई हमले के बाद पिछले चार हफ्ते में विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोनों के भारत-पाकिस्तान सीमा के बिल्कुल करीब आ जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। पिछले महीने एक मानवरहित यान राजस्थान के गंगानगर में घुस आया था जिसे सेना ने मार गिराया।