फेसबुक ने कांग्रेस से जुड़े 687 पेज व खाते हटाए

नई दिल्ली/ इस्लामाबाद 1 अप्रैल (भाषा/ वार्ता) : फेसबुक ने फर्जी एकाउंट और स्पैम के खिलाफ कार्रवाई के तहत कांग्रेस के आईटी सेल(सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ) से जुड़े कुल 687 पेज और एकाउंट हटा दिए हैं। फेसबुक ने सोमवार को यह जानकारी दी। फेसबुक ने कहा कि इन पेज और एकाउंट को ‘फर्जी खबर’ चलाने के लिए नहीं, बल्कि स्पैम संदेशों के प्रसार और इनके माध्यम से आपस में तालमेल के साथ ‘प्रमाणहीन व्यवहार’ करने के कारण हटाया गया है। इसके अलावा कंपनी ने पाकिस्तान में शुरु किए गए 103 पेज, समूह और एकाउंट्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम के मंच से हटाया है।  वहीं सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने पाकिस्तान से चलाए जा रहे उन 103 पेजों, समूहों और अकाऊंट को भी अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है जो पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के कर्मचारियों से जुड़े थे और जाली गतिविधियों में शामिल थे। डॉन की खबर के अनुसार, फेसबुक ने पेज हटाने संबंधी विवरण को आज साझा करते हुए कहा है कि उसने फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन करने और जाली गतिविधियों में शामिल पेजों, अकाउंट और ग्रुप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। फेसबुक ने पाकिस्तान से चलाए जा रहे 103 पेजों और समूहों के अकाउंट हटा दिए हैं।