करतारपुर कॉरिडोर पर पाक द्वारा कमेटी में विवादास्पद तत्व नियुक्त, भारत ने स्थगित की बैठक

नई दिल्ली, 04 अप्रैल - करतारपुर करिडोर को लेकर पाकिस्तान के साथ किसी तरह की बातचीत होने की बात पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि यह याद रखना जरूरी है कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जैसे कि भारतीय श्रद्धालु कॉरिडोर का प्रयोग कर करतारपुर साहिब की यात्रा करें। उन्होंने कहा कि इसी समय कुछ ऐसी बातें हमारे ध्यान में आई हैं, जिनके बारे में हमने पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा है। पाकिस्तान ने अभी तक उनका कोई जवाब नहीं दिया है। रवीश ने कहा कि हमने उन रिपोर्ट पर भी अपनी चिंता जाहिर की थी जिनमें कहा गया था कि पाकिस्तान द्वारा विवादास्पद तत्वों को एक समिति में नियुक्त किया गया था, जिसे करतारपुर गलियारे से जोड़ा जाना था। इसीलिए हमने दो अप्रैल को पाकिस्तान के साथ होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया।