लोकसभा चुनाव : टिकट न मिलने के बाद पहली बार आडवाणी ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली, 04 अप्रैल - लोकसभा चुनाव 2019 में टिकट नहीं दिए जाने के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने ब्लॉग लिखकर अपनी बात कही। उन्होंने यह ब्लॉग बीजेपी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से पहले लिखा। उन्होंने लिखा, अपनी स्थापना से ही बीजेपी ने उन लोगों को कभी अपना दुश्मन नहीं माना जो राजनीतिक रूप से हमसे असहमत रहे हैं। वह केवल हमारे विरोधी के रूप में रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी अवधारणा में भारतीय राष्ट्रवाद, हमने उन्हें राष्ट्रविरोधी कभी नहीं कहा, जो हमारी विचार से सहमत नहीं थे। पार्टी राजनीतिक स्तर पर प्रत्येक नागरिक की पसंद की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने यह मैसेज गुरुवार को देश को दिया कि देश पहले, पार्टी बाद में, निजी हित अंत में। बता दें कि आडवाणी के सीट गुजरात के गांधीनगर से इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं।