व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री बाजवा को दिया मांग-पत्र 

तपा मंडी, 04 अप्रैल - (प्रवीण गर्ग) - स्थानीय शहर के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर और ग्राम योजनाबंदी विभाग के कैबनिट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा को मिलकर एक मांग-पत्र दिया, जिसमें उन्होंने विभाग की ओर से पिछले समय के दौरान जारी किये नोटिफिकेशन में रखी शर्त जिला योजनाकार दफ्तर से सीएलयू सर्टिफिकेट (चेंज ऑफ लैंड यूज) लेने के लिए जमीन का विभाजन होना ज़रूरी है, इस संबंधी पेश आ रही मुश्किलों से अवगत करवाया। उन्होंने मंत्री से अपील करते कहा कि विभाजन करवाने के प्रस्ताव को तुरंत वापस लिया जाये, जिससे व्यापारी वर्ग अपना कारोबार शुरू कर सकें। जब इस संबंधी कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मसला पहले ही उनके ध्यान में आ चुका है वह जल्द ही मुख्यमंत्री पंजाब के साथ संबंध कायम मिलकर इस मसले का हल निकालेंगे।