चैत्र नवरात्रे आज से

ऊना, 5 अप्रैल (राजन पुरी) : उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रे शुरू हो रहे हैं। नवरात्रों को लेकर मंदिर प्रशासन ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। वहीं मेले में व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस व होमगार्ड के अतिरिक्त जवान भी चिंतपूर्णी पहुंच चुके हैं। चैत्र नवरात्रों के मद्देनज़र चिंतपूर्णी मंदिर को रंग बिरंगे विदेशी फूलों से सजाया गया है। दिल्ली के श्रद्धालु कुलदीप की ओर से मंदिर को सजाने का काम किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु द्वारा इन फूलों पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। विदेशी फूलों से सजा चिंतपूर्णी मंदिर बड़ा ही मनमोहक लग रहा है। फूलों की अलग वैरायटी के साथ मंदिर की सजावट में फलों का इस्तेमाल भी किया गया है, जिसमें अनार, मौसम्मी व सेब की 40 पेटियां फूलों के साथ सजावट को चार चांद लगा रही हैं। चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्रे 6 से 15 अप्रैल तक चलेंगे व मंदिर को भीड़ के अनुसार खोला व बंद किया जाएगा। इन नवरात्रों को चार सेक्टर में बांटा गया है। डेढ़ लाख आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाइयों पर मंदिर न्यास पैसे खर्च करेगा। इसके अलावा पानी की सुविधा भी श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाएगी। मंदिर रोड पर गाड़ियों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को नए बस स्टैंड के पास बने एडीबी कॉम्प्लेक्स में दर्शन पर्ची दी जाएगी। इन नवरात्रों में मेला अधिकारी एसडीएम अंब एस तारुल रविश व पुलिस मेला अधिकारी डीएसपी अंब मनोज जंबाल रहेंगे। मेला क्षेत्र में 400 के करीब अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। बड़े वाहनों को भरवाई पार्किंग में ही रोक दिया जाएगा। उधर मंदिर अधिकारी जीवन कुमार ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर की सजावट एक श्रद्धालु की ओर से की गई है।