भारत व ब्राजील में सज़ायाफ्ता कैदियों को स्वदेश वापस भेजने पर समझौता

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (भाषा) : भारत और ब्राजील ने दोषसिद्ध कैदियों को स्वदेश वापस भेजने के लिए एक समझौता किया है। इसके तहत कैदी अपनी बची हुई जेल की सजा को अपने देश में पूरा कर सकते हैं। गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के मुताबिक, भारत और ब्राजील ने 24 जनवरी 2019 को ‘इंस्ट्रूमेंट्स ऑफ रेटिफिकेशन’ का आदान प्रदान किया। इस समझौते के तहत सजायाफ्ता कैदी को इसी शर्त पर उसके देश को सौंपा जाएगा कि वह उस देश का नागरिक हो और उसे मौत की सजा नहीं दी गई हो।