सिंगला व ढिल्लों में टिकट की दौड़ के कारण कांग्रेसी नेता व वर्कर दुविधा में

संगरूर, 6 अप्रैल (सत्यम्): लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब की हॉट सीट मानी जाती संगरूर से इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। संगरूर सीट से जहां आम आदमी पार्टी द्वारा अपने सबसे ताकतवर नेता तथा प्रांतीय अध्यक्ष भगवंत मान को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा गया है, वहीं शिरोमणि अकाली दल द्वारा मालवे के चर्चित अकाली चेहरे तथा लगातार 5 बार विधायक रहे स. परमिन्द्र सिंह ढींडसा को चुनाव मैदान में उतारा गया है, परंतु संगरूर हलके के कांग्रेसी नेताओं तथा वर्करों के लिए स्थिति पूरी तरह दुविधापूर्ण बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि संगरूर सीट से मौजूदा कैबिनेट मंत्री विजयइन्द्र सिंगला तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के अति नज़दीकी माने जाते केवल सिंह ढिल्लों द्वारा टिकट लेने के लिए पार्टी हाईकमान पर दबाव बनाया जा रहा है। इन दोनों दिग्गज़ नेताओं में टिकट को लेकर चल रही दौड़ ने ज़िला संगरूर तथा बरनाला के कांग्रेसी नेताओं तथा वर्करों के लिए दुविधा वाला माहौल बनाकर रख दिया है, क्योंकि कुछ समय पहले संगरूर सटी के लिए सिर्फ केवल सिंह ढिल्लों का ही नाम लगभग तय माना जा रहा था, जिसके चलते सिंगला के बहुतांत छोटे-बड़े नज़दीकी पार्टी नेताओं ने केवल सिंह ढिल्लों से सीधा राबता बना लिया था तथा यह नेता ढिल्लों की बरनाला तथा चंडीगढ़ स्थित रिहायशों पर हाजिरी भी लगाने लगे थे। बहुत से कांगे्रसी नेताओं ने तो केवल सिंह ढिल्लों से हुई मुलाकातों को सोशल मीडिया पर डाल कर ढिल्लों को समर्थन देने के संकेत भी दे दिए थे परंतु महज कुछ दिनों से संगरूर सीट के लिए विजयइन्द्र सिंगला की बढ़ी गतिविधियों तथा चुनाव लड़ने की चर्चा ने ऐसे नेताओं तथा वर्करों को हाथों पैरों की डाल कर रख दी है।