लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार की घोषणा न होने से कांग्रेसियों में मायूसी

गढ़शंकर, 7 अप्रैल (अ.स.): बठिंडा व फिरोज़पुर क्षेत्रों की तरह लोकसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब भी कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा न किए जाने के कारण चर्चा में है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा दो सूचियाें के ज़रिये अब तक पंजाब के 9 लोकसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है जबकि बठिंडा, फिरोज़पुर, संगरूर व श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र से उम्मीदवार की घोषणा होनी अभी बाकी है। श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा न होने के कारण क्षेत्र के कांग्रेसियों में जहां मायूसी का आलम नज़र आ रहा है। गत दिनों दौरान यहां से पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुनीष तिवारी का नाम उम्मीदवार के रूप में अंतिम माना जा रहा था, परंतु अब तिवारी के साथ-साथ जयवीर सिंह शेरगिल, अनूप सोनी, कैप्टन संदीप संधू व अमरप्रीत सिंह लाली के नाम पुन: चर्चा में हैं। 2014 में इस क्षेत्र से हार जाने वाली कांग्रेस इस क्षेत्र से मज़बूत उम्मीदवार मैदान में उतारने के लिए प्रयत्नशील है। उम्मीदवार की घोषणा पिछड़ने के कारण क्षेत्र के कांग्रेसियों की आंतरिक कशमकश भी तेज़ होने लगी है। क्षेत्र से मौजूदा सांसद व अकाली-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा चुनाव प्रचार में आगे निकले प्रतीत हो रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पिछले कुछ दिनों में ही प्रो. चंदूमाजरा के हक में 6 बड़ी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरिंदर सिंह शेरगिल, शिरोमणि अकाली दल टकसाली के उम्मीदवार बीरदविंदर सिंह, पंजाब डैमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार सोढी बिक्रम सिंह व सी.पी.आई. (एम) के उम्मीदवार कामरेड रघुनाथ सिंह का भी चुनाव प्रचार चरम पर है।