फिल्म ‘83’ के ट्रेनिंग सैशन के साथ मस्ती भी खूब कर रहे हैं रणवीर सिंह

धर्मशाला, 8 अप्रैल (सतेंद्र धलारिया) : फि ल्म ‘83’ के ट्रेनिंग सैशन के दौरान अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों कपिल देव की भूमिका में ढ़लने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। इन दिनों पूरी स्टार कास्ट धर्मशाला में हैं, जहां सभी क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। कड़े ट्रेनिंग सैशन के बावजूद रणवीर सिंह मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। पिछले कुछ दिनों से धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब दो नए वीडियो सामने आए हैं, जिनमें रणवीर सिंह लेजेंड क्रिकेटर्स मोहिंदर अमरनाथ और बलविंदर सिंह संधू के साथ ‘नशे सी चढ़ गई’ गाने पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। मोहिंदर अमरनाथ ने साकिब सलीम को समझाई, स्विंग गेंदबाजी : वहीं फि ल्म के ट्रेनिंग सैशन के लिए कपिल और बलविंद्र संधू के अलावा ऑलरांउडर रहे मोहिंदर अमरनाथ भी धर्मशाला पंहुच चुके हैं। लेजेंड क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने फि ल्म 83 के कलाकार साकिब सलीम को स्विंग गेंदबाजी की ट्रिक समझाई, जिसके फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। कबीर खान की यह फि ल्म साल 1983 में भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच हुए विश्व कप की कहानी पर आधारित है, जिसमें रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभा रहे हैं। वहीं साकिब सलीम, ऐमी विर्क, हार्डी संधू, जीवा, आदिनाथ एम कोठारी, ताहिर भसीन, पंकज त्रिपाठी और साहिल खट्टर जैसे कलाकार इंडियन क्रिकेट टीम के अहम पर्सनैलिटी की भूमिका में नजर आएंगे। फि लहाल सभी एक्टर्स इस फि ल्म के लिए कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। फि ल्म की शूटिंग 15 मई से शुरू की जाएगी। फि ल्म की शूटिंग लगभग 100 दिनों तक चलेगी, जिसमें कुछ सीन्स लंदन और स्कॉटलैंड में शूट किए जाएंगे।