उच्च शिक्षण संस्थानों पर मंत्रालय की रैंकिंग में आईआईटी-मद्रास अव्वल

नयी दिल्ली, 8 अप्रैल (भाषा) : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों को लेकर सोमवार को जारी राष्ट्रीय रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास पहले स्थान पर है। इस सूची में भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर और आईआईटी दिल्ली को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया है। शुरुआती 10 संस्थानों में से सात आईआईटी हैं। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय इस सूची में क्रमश: सातवें और 10 स्थान पर हैं। देश भर के कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस को इस सूची में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है जबकि इसी विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफन्स कॉलेज चौथे पायदान पर है। मंत्रालय 2016 से नेशनल इंस्टीट््यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क का प्रकाशन कर रहा है।