चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत, जाखड़ मांगे माफी : डा. चीमा

चंडीगढ़, 8 अप्रैल (विक्रमजीत सिंह मान) : चुनाव आयोग द्वारा आज बेअदबी मामलों की जांच कर रही एस.आई.टी. के सदस्य कंवर विजय प्रताप सिंह को तुरन्त हटाने के आदेश देने का अकाली दल द्वारा स्वागत किया गया है। ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा सही कार्रवाई की गई है और अब इस मामले को राजनीतिक रंग देने वाले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पंजाब के लोगों को गुमराह करने के बदले माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जाखड़ द्वारा चुनाव आयोग को भी यह कह कर गुमराह करने की कोशिश की गई है कि अकाली दल द्वारा झूठी शिकायत की गई है, जिस तरफ ध्यान न दिया जाए परन्तु चुनाव आयोग ने जांच के उपरांत अकाली दल द्वारा लगाए आरोपों को सही पाया। उन्होंने कहा कि अब जाखड़ जो इस अधिकारी का पक्ष लेने हेतु कैबिनेट मंत्री और अन्य कांग्रेसी नेताओं को लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे थे, अब खुद झूठे पड़ गए हैं।