विधानसभा चुनावों में असफल हुए उम्मीदवार पार्टियों ने उतारे लोकसभा के मैदान में

लुधियाना, 8 अप्रैल (बी.एस. बराड़): पंजाब में 19 मई को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव मैदान गर्मा चुका है। इस बार भाजपा के हिस्से आई तीन सीटों पर पार्टी उम्मीदवर उतारने में सबसे पीछे नज़र आ रही है। विरोधियों के मुकाबले आम आदमी पार्टी को रहती सीटों पर मज़बूत उम्मीदवार न मिलने के कारण पार्टी द्वारा उम्मीदवार उतारने में भी देरी की जा रही है। अकाली दल टकसाली, सुखपाल सिंह खैहरा और सिमरजीत सिंह बैंस ग्रुप भी बाकी सीटाें पर विरोधी उम्मीदवारों के मैदान में उतरने का इंतज़ार कर रहे हैं। कई सीटों पर अकाली दल व कांग्रेस पार्टी के हारे उम्मीदवारों में आपसी कड़ा मुकाबला होगा जिनमें फतेहगढ़ साहिब सीट से दो पूर्व आईएएस अधिकारी अकाली दल व दरबारा सिंह गुरु व कांग्रेस के डा. अमर सिंह उम्मीदवार हैं जोकि अपने विरोधियों से पिछले विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। इस सीट पर इन उम्मीदवारों का आपसी मुकाबला होगा। लोकसभा क्षेत्र फरीदकोट से कांग्रेस पार्टी के विधानसभा चुनाव हार चुके उम्मीदवार मुहम्मद सदीक व अकाली दल के गुलज़ार सिंह रणीके मैदान में हैं। पटियाला क्षेत्र से अकाली दल बादल के विधानसभा चुनाव हारे उम्मीदवार सुरजीत सिंह रखड़ा व खडूर साहिब से बीबी जगीर कौर का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक जसवीर सिंह डिम्पा के साथ होगा। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, सुखपाल सिंह खैहरा, परमिंदर सिंह ढींडसा, मास्टर बलदेव सिंह व डा. राज कुमार किस्मत आजमा रहे हैं। अकाली दल बादल व कांग्रेस पार्टी द्वारा बठिंडा, संगरूर व फिरोज़पुर सीट से उम्मीदवारों का ऐलान करना अभी बाकी है। कांग्रेस पार्टी के हारे उम्मीदवार बीबी राजिंदर कौर भट्ठल  व केवल सिंह ढिल्लों संगरूर लोकसभा क्षेत्र से टिकट लेने की दौड़ में बताए जा रहे हैं।