विद्यार्थियों की नये अध्यापकों से जान-पहचान करवाएंगे प्राइमरी अध्यापक

वरसोला, 8 अप्रैल (वरिन्दर सहोता) : अलग-अलग सरकारी एलिमेंट्री स्कूलों में पांचवी पास कर मिडिल और सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में दाखिल हुए विद्यार्थियों को नये माहौल से अवगत करवाने और उनकी नये अध्यापकों के साथ जान-पहचान करवाने के लिए प्राईमरी स्कूलों के अध्यापक अब एक दिन के लिए मिडल और सैकेंडरी स्कूलों में जाएंगे। यह काम 15 अप्रैल तक मुकम्मल किया जायेगा। इसके बाद संबंधित एलिमेंट्री स्कूल का अध्यापक एक महीने तक सी. सै. अध्यापकों से विद्यार्थियों के बारे फीड बैक लेता रहेगा। इस संबंधी डायरैक्टर राज्य शिक्षा खोज और प्रशिक्षण परिषद पंजाब ने समूह जिलों के ज़िला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं और इस संबंधी तुरंत एलिमेंट्री, मिडल और सैकेंडरी स्कूलों के मुखियों को अवगत करवाने के लिए कहा है।