सिरसा ने लेह में गुरुद्वारा की तोड़फोड़ का मामला सेना प्रमुख के आगे उठाया

नई दिल्ली/ अमृतसर 8 अप्रैल (जगतार सिंह/ अ.स.) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लेह स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पत्थर साहिब के बाहरी रूप के साथ सेना द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला, सेना प्रमुख जनरल बिपन रावत के पास उठाते हुए अपील की है कि गुरुद्वारा साहिब का वास्तविक रूप पुन: बहाल करने और कोई छेड़छाड़ न किए जाने के तुरंत आदेश जारी किए जाएं। सेना प्रमुख जनरल बिपन रावत को लिखे पत्र में सिरसा ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि गुरुद्वारा श्री पत्थर साहिब के बाहरी रूप से ए.डी.जी.पी.आई, भारतीय सेना द्वारा छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि यह अति निंदनीय कदम है और गुरुद्वारा साहिब श्री पत्थर साहिब की बाहरी दीवार पर बुद्ध शब्दावली व लामा की तस्वीरें देखकर जिससे सिख भाईचारे की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। सिरसा ने सेना प्रमुख को अपील की है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वह गुरुद्वारा श्री पत्थर साहिब लेह की इमारत की रूप बहाल करने के लिए तुरंत दखलंदाजी करने और यकीनी बनाने के लिए सिखों की भावनाओं के मद्देनज़र गुरुद्वारा साहिब की इमारत के साथ भविष्य  में भी कोई छेड़खानी न की जाए। वहीं दूसरी ओर शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व जम्मू के गवर्नर से मांग की है कि इस मामले में दखल दिया जाए व गुरुद्वारा साहिब से किसी भी तरह की छेड़छाड़ को रोका जाए।