यमन में हिंसा से 11 नागरिकों की मौत

संयुक्त राष्ट्र, 09 अप्रैल - यमन की राजधानी सना में हिंसा की एक घटना में पांच छात्रों समेत 11 नागरिकों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टेफन डुजारिक ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक शुआब जिले में रविवार को हिंसा में 11 नागरिकों की मौत हो गई है ,जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में पांच छात्र शामिल हैं। डुजारिक ने हिंसा की घटना पर चिंता जताते हुए सभी पार्टियों से संयंम बरतने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।