एनआईए ने मीरवाइज़ से दोबारा पूछताछ की


नई दिल्ली, 9 अप्रैल (एजैंसी) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी वित्त पोषण मामले में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रैंस के नेता मीरवाइज़ उमर फारूक से दूसरे दिन मंगलवार को भी पूछताछ की। जांचकर्ता सोमवार को पूछताछ के दौरान मीरवाइज के जवाब से असंतुष्ट थे, जिसके बाद उन्हें फिर मंगलवार को बुलाया और उनके संगठन अवामी एक्शन कमेटी तथा हुर्रियत कांफ्रैंस के वित्त पोषण से जुड़े मामलों पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया। फारूक से हवाला संचालकों से संबंधों और विदेशी संपर्कों के बारे में पूछताछ की गई। 
अधिकारियों ने मीरवाइज के घर से 26 फरवरी को ज़ब्त किए गए दस्तावेज़ों पर भी उनसे जवाब मांगा। एनआईए ने उनके बैंक खातों, चल-अचल संपत्तियों और देश-विदेश में रह रहे उनके रिश्तेदार और उनके व्यापार के बारे में भी विवरण मांगे। फारूक के साथ अन्य अलगाववादी नेता अब्दुल गनी भट्ट, बिलाल लोन और मौलाना अब्बास अंसारी भी मौजूद थे। एनआईए ने मंगलवार को अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के बेटे नसीम गिलानी को भी सम्मन भेजा।