एसआईटी सदस्य के तबादले को लेकर- पंथक गुटों का रोष मार्च


बरगाड़ी, 9 अप्रैल (अ.स.) : भारतीय चुनावायोग द्वारा शिरोमणि अकाली दल बादल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बरगाड़ी बेअदबी व बहबल कलां तथा कोटकपूरा गोलीकांड घटनाओं की जांच कर रहे एस.आई.टी. के मुख्य सदस्य आई.जी. कुंवरविजय प्रताप सिंह के किए गए तत्काल तबादले के खिलाफ बरगाड़ी इंसाफ मोर्चे से जुड़ी कुछ पंथक गुटों द्वारा बरगाड़ी में गुरुद्वारा साहिब से बस अड्डा बरगाड़ी तक शांतमई रोष मार्च किया। रोष मार्च दौरान आई.जी. कुंवरविजय प्रताप सिंह का तबादला रद्द करने की मांग करते हुए अकाली दल बादल, भाजपा व चुनावायोग के खिलाफ नारे लगाए गए। मार्च को सम्बोधित करते हुए भाई गुरदीप सिंह बठिंडा, बाबा प्रदीप सिंह चांदपुरा, बाबा बूटा सिंह जोधपुरी, जसविंदर सिंह साहोके इत्यादि ने कहा कि बरगाड़ी बेअदबी व बहबल कलां कोटकपूरा गोलीकांड के लिए बादल सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है व इन घटनाओं की जाँच शुरू होने के समय से ही बादल दल रास्ते में रोड़े अटका रहा है। अकाली दल ने पहले अपनी सरकार के समय आरोपियों को बचाने का पूरा प्रयास किया व कैप्टन सरकार भी बादलों से मिल कर आरोपियों को बचाने का  प्रयास कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि 12 अप्रैल को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयोग कार्यालय के आगे भारी रोष प्रदर्शन किया जाएगा।