वैज्ञानिकों के लिए रहस्य बने 'ब्लैक होल' की पहली तस्वीरें हुई जारी

वाशिंगटन,10 अप्रैल - खगोलविदों ने दुनिया भर के लिए रहस्य बने 'ब्लैक होल' की पहली तस्वीरें बुधवार को जारी की। वैज्ञानिकों ने एक संवाददाता सम्मेलन में ब्लैक होल की पहली तस्वीरें जारी की। जिनमें एक चमकदार के आकार की वस्तु नजर आ रही है, जिसके बीचोबीच अंधेरा है। ये तस्वीरें लेने के लिए दुनिया के कई देशों में इवेंट होराइजन टेलीस्कोप लगाया गया था। इनका निर्माण खासतौर पर ब्लैक होल की तस्वीर लेने के लिए ही किया गया था।