सुरवीन चावला के मामले में अदालत द्वारा समन जारी, अगली सुनवाई 2 मई को

होशियारपुर, 10 अप्रैल (नरेन्द्र मोहन शर्मा) : हिन्दी और पंजाबी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री सुरवीन चावला वाले मामले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सी.जे.एम. अमित मल्लहण की अदालत ने इस संबंधी 2 मई को सुनवाई की तारीख तय करते हुए सुरवीन चावला व अन्यों को अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए सम्मन जारी किए हैं। शिकायकर्त्ता सतपाल गुप्ता द्वारा सुरवीन चावला, उसके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविन्द्र सिंह के खिलाफ अदालत में जुलाई, 2018 को धारा 420, 120बी आई.पी.सी. के तहत शिकायत की गई थी। वर्णनीय है कि करीब 3 वर्ष पहले रिलीज़ हुई फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ के सहायक निर्माता पंकज गुप्ता के पिता सतपाल गुप्ता निवासी होशियारपुर द्वारा 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का एक मामला अभिनेत्री सुरवीन चौधरी, उसके पति अक्षय ठक्कर और भाई मनविन्द्र सिंह के खिलाफ थाना सिटी पुलिस होशियारपुर में दर्ज करवाया गया था। इस संबंधी जानकारी देते हुए सतपाल गुप्ता के वकील नवीन जयरथ ने बताया कि उनको पहले ही शक था कि कथित आरोपी गुट अपने प्रभाव से इस केस को रफा-दफा करवा सकती है, जिसके लिए उन्होंने जुलाई, 2018 में एक याचिका दायर की थी, जिसमें शिकायकर्त्ता के बयान व गवाहियां होने के उपरांत अदालत द्वारा उक्त तीनों को सम्मान जारी किए गए हैं।