किसान समस्याओं का हल करे सरकार : हाईकोर्ट 

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (सुरजीत सिंह सत्ती) : किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी द्वारा जंडियाला गुरु में अमृतसर-दिल्ली रेल मार्ग ठप्प करने के मामले में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने संगठन की मांगों के बारे में सरकारी कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की थी, जिस पर एडवोकेट जनरल अतुलनंदा ने चीफ जस्टिस कृष्णा मुरारी की डिवीज़न बैंच को अवगत करवाया था कि संगठन के साथ एक बैठक की जा रही है व इसमें अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक की रिपोर्ट आज बुधवार को पेश की जानी थी व सरकारी वकील ने सुनवाई के दौरान बैंच का ध्यान दिलाया कि किसानों की कई मांगें ऐसी हैं, जिन बारे चुनाव आचार संहिता के कारण अभी फैसला नहीं लिया जा सकता। इस पर हाईकोर्ट बैंच ने कहा है कि यह मामला हाईकोर्ट की निगरानी में है, लिहाज़ा इस मामले में चुनाव आचार संहिता बाधा नहीं हो सकती, लिहाज़ा किसानों की मांगों बारे फैसला लिया जाए।