इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला 

नई दिल्ली, 12 अप्रैल - इलेक्टोरल बॉन्ड (चुनावी बॉन्ड) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल शेयर करने का आदेश दिया। कोर्ट ने इसके लिए सभी दलों को 30 मई तक का वक्त दिया है। पहले केंद्र ने इस मामले में आम चुनाव तक हस्तक्षेप नहीं करने की अपील की थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।