एसएचओ रिश्वत कांड संबंधी पुलिस विभाग विरुद्ध चुनाव आयोग के पास जायेगा अकाली दल

अजनाला, 12 अप्रैल - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - देर शाम एक मेडिकल स्टोर के मालिक के परिवार को ब्लैकमेल करके रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किये गए पुलिस थाना अजनाला के एसएचओ मनजिन्दर सिंह के विरुद्ध आज शिरोमणि अकाली दल की तरफ से एक प्रेसवार्ता करके पुलिस पर यह आरोप लगाए गए हैं कि पुलिस की तरफ से विचोलीए एक कांग्रेसी नेता को छोड़ दिया गया है और एसएचओ के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अजनाला पुलिस की कारगुज़ारी इस बात से ही साबित होती है कि पिछले दिनों अमृतसर से आई एक एसटीएफ की टीम की तरफ से अजनाला के गांव खानवाल के मौजूदा कांग्रेसी सरपंच के पुत्र से 5 करोड़ की हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद की है जबकि अजनाला पुलिस बिल्कुल आंखें बंद करके यह सभी काम होते आंखों से देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राज्य में पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर लोगों का शोषण कर रही है। उनकी मांग है कि अजनाला पुलिस और आरोपियों के बीच की सांठगांठ की जांच की जाये और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा न होने की सूरत में वह चुनाव आयोग के पास जाएंगे और मामला उनके ध्यान में भी लाएंगे।