लगातार 10 मिनट किए फायर माइकल ओ ड्वायर

पंजाब के तत्कालीन लैफ्टिनैंट गवर्नर माइकल ओ ड्वायर जिसको लंदन के कैक्सटन हाल में भारत के वीर सपूत ऊधम सिंह ने गोलियों से भून मौत के घाट उतार दिया था, का जन्म 28 अप्रैल 1864 में आयरलैंड में हुआ तथा 13 मार्च 1940 को ऊधम सिंह द्वारा हत्या कर दी गई। माइकल ओ ड्वायर ही था जब जनरल डायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम दिया और इसकी खबर ओ ड्वायर को दी थी।
...जब ओ ड्वायर ने डायर से कहा-तुमने सही किया जलियांवाला बाग नरसंहार को अंजाम देने के बाद वापिस मुख्यालय पहुंचकर ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को टेलीग्राम किया कि उस पर भारतीयों की एक फौज ने हमला किया था जिससे बचने के लिए उसे गोलियां चलानी पड़ीं। ब्रिटिश लैफ्टिनैंट गवर्नर माइकल ओ ड्वायर ने इसके उत्तर में ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर को टैलीग्राम किया कि तुमने सही कदम उठाया और बिल्कुल सही किया।  पंजाब के तत्कालीन लैफ्टिनैंट गवर्नर माइकल ओ ड्वायर जिसको लंदन के कैक्सटन हाल में भारत के वीर सपूत ऊधम सिंह ने गोलियों से भून मौत के घाट उतार दिया था, का जन्म 28 अप्रैल 1864 में आयरलैंड में हुआ तथा 13 मार्च 1940 को ऊधम सिंह द्वारा हत्या कर दी गई। माइकल ओ ड्वायर ही था जब जनरल डायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम दिया और इसकी खबर ओ ड्वायर को दी थी। ...जब ओ ड्वायर ने डायर से कहा-तुमने सही किया जलियांवाला बाग नरसंहार को अंजाम देने के बाद वापिस मुख्यालय पहुंचकर ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को टेलीग्राम किया कि उस पर भारतीयों की एक फौज ने हमला किया था जिससे बचने के लिए उसे गोलियां चलानी पड़ीं। ब्रिटिश लैफ्टिनैंट गवर्नर माइकल ओ ड्वायर ने इसके उत्तर में ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर को टैलीग्राम किया कि तुमने सही कदम उठाया और बिल्कुल सही किया।