गुरुद्वारा पंजा साहिब पाकिस्तान में श्रद्धालु हुए नतमस्तक 

हसन अबदाल, 13 अप्रैल - (बलदेव सिंह कंबो) - गुरुद्वारा पंजा साहिब पाकिस्तान में भारत, पाकिस्तान समेत विदेशों से पहुंचे श्रद्धालुओं की उपस्थिति में खालसा पंथ के 320वें प्रकट दिवस के समागम की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर श्रद्धालु गुरुद्वारा पंजा साहिब में नतमस्तक हो रहे हैं। इससे पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के जत्थे के नेता भाई रवीन्द्र सिंह खालसा और दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के भाई दलजीत सिंह के नेतृत्व में भारत से सिक्ख श्रद्धालुओं का जत्था देर रात यहां पहुंचा, जिसका पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई तारा सिंह, बिशन सिंह और अन्य आधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पाक कमेटी और सरकार की ओर से भारी बंदोबस्त के चलते श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। समूचे गुरुद्वारा पंजा साहिब परिसर को बिजली दीपमाला और खूबसूरत रोशनियों के साथ सजाया गया। आज अमृत समय पर आसा की वार का कीर्तन भाई जसविन्दर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने किया और शब्द वाणी की कथा ज्ञानी सविन्दर सिंह द्वारा की गई। जिसके बाद पांच प्यारों के नेतृत्व में नगर कीर्तन सजाया गया, जिसको सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन की ओर से गुरुद्वारा परिसर के अंदर ही सीमित रखा गया। इस मौके पर सिंधी सिक्खों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ठंडे मीठे पानी की छबील और अलग-अलग पकवानों के गुरू के लंगर लगाए गए।