कांग्रेस द्वारा मनीष तिवाड़ी को चुनाव मैदान में उतारने से अकाली दल ने जीती आधी जंग : चंदूमाजरा

चंडीगढ़, 13 अप्रैल (विक्रमजीत सिंह मान): शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता स. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने आज यहां कहा कि कांग्रेस द्वारा मनीष तिवाड़ी को उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने से अकाली दल ने आधी जंग तो पहले ही जीत ली है। उन्होंने कहा कि तिवाड़ी ने 2014 की लोकसभा चुनावों में लुधियाना से चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया था तथा अब वह यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस को एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट देने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसने पिछले चुनावों में लुधियाना से टिकट लेने से इन्कार कर दिया था जबकि वह उस समय लुधियाना हलके का ही नेतृत्व कर रहे थे। स. चंदूमाजरा ने कहा कि जहां ऐसा करके उन्होंने अपने हलके के लोगों से धोखा किया वहीं अब यह भी साफ हो गया है कि कांग्रेस के पास चुनाव मैदान में उतारने के लिए कोई योग्य उम्मीदवार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि तिवाड़ी जैसा नेता किस तरह अपने लोगों से वफादार हो सकता है जो अपनी पार्टी के साथ वचनबद्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग पहले ही कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की सरकार से तंग आ चुके हैं जो हर स्तर पर फेल हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं है तथा दिन-ब-दिन अमन कानून की हालत भी बिगड़ रही है।