बारीक चावल सहित मूंग, चना आदि दलहनों में तेजी

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (एजैंसी) गत सप्ताह धान की आवक राइस मिलों में पूरी तरह टूट गयी, जिसके चलते अंदर का धान 150 रुपए बढ़ाकर राइस मिलों को खरीदना पड़ा। वहीं निर्यातकों की लिवाली से 100/200 रुपए प्रति क्विंटल सभी तरह बारीक प्रजाति के सेला व स्टीम चावल में तेजी आ गयी। मूंग के भाव भी शॉर्टेज में 300 रुपए बढ़ गये। इसके अलावा चना, मसूर, उड़द, तुअर व काबली चना भी मंदे के दलदल के बाद 100/150 रुपए सुधर गये। आगे उत्पादकता में कमी को देखकर और तेजी के आसार बन गये हैं। आलोच्य सप्ताह तरावड़ी, कैथल, निसिंग के साथ-साथ यूपी के बरेली, जहांगीराबाद, दनकौर, शिकोहाबाद, सोनभद्र एवं चंदौली लाइन में भी 1121, 1509, सुगंध व डीबी सहित सभी धान की आवक पूरी तरह समाप्त हो गयी। राइस मिलों में 1121 धान की भारी कमी हो जाने से हरियाणा की मिलों को अंदर का धान 4100 रुपए तक खरीदना पड़ा। नरेला मंडी में 150 रुपए बढ़कर 4000 रुपए का व्यापार हो गया। इसके प्रभाव से 200 रुपए बढ़कर 8200/8400 रुपए स्टीम चावल 1121 नं. बिक गया। सेला भी 7200/7400 रुपए अलग-अलग मिलों का बोला गया। चावल 1509 सेला के भाव भी 7000/7100 रुपए पर जा पहुंचे। यूपी का चावल 6900/7000 रुपए के बीच बिकने की खबर थी। पीआर-11 चावल  जो 3100 रुपए बिक रहा था, उसके भाव 3300 रुपए हो गये। मोटे अनाजों में मक्की, बिहार में मौसम खराब होने से लेट हो गयी है, जिसके चलते मक्की के भाव 150 रुपए उछलकर यहां 2525 रुपए तथा राजपुरा पहुंच में 2575/2600 रुपए के उच्चस्तर पर जा पहुंचे। बाजरा भी 20/30 रुपए तेज हो गया। वहीं गेहूं, नये माल के दबाव से 70 रुपए टूटकर 1900/1910 रुपए मिल पहुंच में रह गया। चक्की पहुंच में भी 85 रुपए गिरकर 1930/1935 रुपए भाव रह गये। दलहनों में मूंग, हाजिर माल की कमी हो जाने एवं दाल मिलों की लिवाली से 300 रुपए बढ़कर जोधपुर लाइन की 6200/6300 रुपए प्रति क्विंटल हो गयी। शेखावटी के साथ-साथ टेंडर वाले माल भी 150/200 रुपए तेज बोले गये। उड़द, तुअर, मसूर, चना सप्ताह के मध्य में मंदे के दलदल के बाद सप्ताहांत में 100/150 रुपए तेजी लिये बंद हुए। तुअर हाजिर 5230 रुपए, फुल अप्रैल की 5300 रुपए तथा मई डिलीवरी में 5400 रुपए बिक गयी।