स्वदेशी सबसोनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण

भुवनेश्वर,15 अप्रैल - भारत ने स्वदेशी सबसॉनिक क्रूज मिसाइल 'निर्भय' का आज ओडिशा तट से सटे चांदीपुर स्थित टेस्ट रेंज में सफल परीक्षण किया। निर्भय मिसाइल 300 किलोग्राम परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है और 1000 किलोमीटर के दायरे में स्थित ठिकानों को निशाना बना सकती है। निर्भय सभी मौसम में काम करने वाली क्रूज मिसाइल है। बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित इस मिसाइल का छठा परीक्षण था।