चार नंबर पर नहीं बन पाया रायुडू का दावा : प्रसाद

मुंबई, 15 अप्रैल (वार्ता) : भारतीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने विश्वकप टीम के लिये सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद कहा कि नंबर चार के लिये अनुभवी बल्लेबाज़ अंबाटी रायुडू का दावा नहीं बन पाया। भारतीय टीम में रायुडू को शामिल न किये जाने पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन इन सवालों का जवाब देते हुये प्रसाद ने कहा, ‘2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हमने कुछ मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों को आजमाया और इस क्रम में दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर तथा मनीष पांडे शामिल थे। हमने रायुडू को भी कुछ और मौके दिये लेकिन विजय शंकर हमें अपनी उपयोगिता के कारण ज्यादा बेहतर लगे।’ प्रसाद ने कहा, ‘शंकर बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं।  इंग्लैंड में गेंदबाजी की जैसी परिस्थितियां होती हैं उसमें वह कामयाब हो सकते हैं। साथ ही वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। ये चीजें शंकर के पक्ष में गयी। हम उन्हें नंबर चार पर भी उतार सकते हैं। इस क्रम पर दिनेश कार्तिक और केदार जाधव भी खेल सकते हैं। हमारे पास अब नंबर चार के लिये कई विकल्प हो गये हैं।’