टिन इंगट में मंदा अभी जारी, निकिल उछली

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (एजैंसी) : लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों की बिकवाली आने एवं औद्योगिक कम्पनियों में खपत घट जाने से यहां 18 रुपए और लुढ़ककर इंडोनेशिया व मलेशिया का टिन इंगट 1682/1692 रुपए प्रति किलो रह गया। गौरतलब है कि एक सप्ताह के अंतराल इसमें 60/65 रुपए किलो की उल्लेखनीय गिरावट आ चुकी है। अभी बंदरगाहों पर और माल उतरने वाले हैं। इसे देखते हुए 10 रुपए इसी लाइन पर और घट सकते हैं। कॉपर भी सटोरियों की बिकवाली के साथ-साथ स्थानीय बाजार में दबे स्टॉक निकलने से दो रुपए गिरकर आरमेचर 457 एवं पट 452 रुपए किलो रह गये। दूसरी ओर जस्ता 4 रुपए उछलकर 252 रुपए की ऊंचाई पर पहुंच गया। सीसे में भी 50 पैसे की और तेजी दर्ज की गई।