आवक घटने से आलू-टमाटर के भाव बढ़े-प्याज मज़बूत

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (एजैंसी)  : आवक कमजोर होने तथा ग्राहकी  निकलने से आजादपुर मंडी में आलू के भाव 80 रुपए प्रति 50 किलो बढ़ गये। टमाटर में भी बिकवाली कमजोर होने से 50 रुपए क तेजी रही। छिटपुट मांग से प्याज की कीमतों में स्थिरता रही। आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से आलू के भाव 50/80 रुपए बढ़कर पंजाब के भाव 300/360 रुपए तथा यूपी के भाव 350/480 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। मंडी में आलू की आवक 90 गाड़ी के लगभग की रही। सीमित बिकवाली के कारण टमाटर के भाव 20/50 रुपए बढ़कर 300/400 रुपए प्रति कैरेट हो गये।