550वें प्रकाशोत्सव मौके भारतीय संगत से रेल यात्रा का लिया जाएगा आधा किराया : शेख राशिद

अमृतसर, 15 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव मौके पाकिस्तान स्थित गुरधामों की यात्रा पर जाने वाले भारतीय सिख श्रद्धालुओं से रेल का आधा किराया लिया जाएगा। यह ऐलान आज हसन अबदाल के गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में पहुंचे पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद द्वारा किया गया। वर्णनीय है कि फिलहाल पाकिस्तान रेलवे द्वारा भारतीय सिख संगत से पाक स्थित गुरधामों की यात्रा के 1850 रुपए वसूल किये जा रहे हैं।  संगत को हसन अबदाल से विशेष रेल गाड़ियों द्वारा श्री ननकाना साहिब के लिए रवाना करने से पहले गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब पहुंचे शेख राशिद ने संगत को सम्बोधित करते हुए बताया कि पाक सरकार द्वारा श्री पंजा साहिब का रेलवे स्टेशन इस वर्ष मुकम्मल किया जाना था, परन्तु कुछ तकनीकी कारणों से यह मुकम्मल नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि हसन अबदाल रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण आते महीनों तक मुकम्मल करवा कर लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत से 550वें प्रकाशोत्सव से पहले श्री ननकाना साहिब के रेलवे स्टेशन का भी नवनिर्माण मुकम्मल करवाया जाएगा। जबकि श्री करतारपुर साहिब रेलवे स्टेशन का उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सिख संगत की उपस्थिति में प्रकाशोत्सव मौके करेंगे। जिसके बाद श्री ननकाना साहिब से श्री करतारपुर साहिब तक सीधी रेल सेवा शुरू किये जाने की योजना बनाई गई है। शेख राशिद के अनुसार पाक सरकार ने श्री करतारपुर साहिब से भारतीय सीमा डेरा बाबा नानक तक रेलवे लाईन बनाने के लिए भारत को पेशकश की है।