डेरा प्रेमियों द्वारा की जा रही नाम चर्चा का सिख संगठनों द्वारा विरोध

बनूड़, 15 अप्रैल (रणजीत सिंह राणा): डेरा सच्चा सौदा के डेरा प्रेमियों द्वारा बनूड़ में पुलिस की छत्रछाया में बिना किसी मंजूरी से की जा रही ज़िला स्तरीय नाम चर्चा को आज सिख संगत के विरोध के कारण रद् करना पड़ा। जानकारी के अनुसार डेरा प्रेमियों द्वारा आज वार्ड-1 हवेली बसी में लांडरा मार्ग पर ज़िला स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया था, जिसकी पिछले तीन दिनों से तैयारियां चल रही थी। मगर किसी को नाम चर्चा की भनक नहीं लगने दी गई। आज दोपहर 2 से 4 बजे तक की जाने वाली नाम चर्चा के लिए सुबह से डेरा प्रेमी पहुंचने शुरू हो गए थे। पंडाल में बड़े-बड़े होरडिंग लगे हुए थे। सूचना मिलते ही दमदमी टकसाल के ज़िला जत्थेदार भाई बलजिन्द्र सिंह परवाना व भाई हरिन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे, जिनको डीएसपी राजपुरा मनप्रीत सिंह, थाना प्रभारी बनूड़ निर्मल सिंह, एसएचऔ भूपिन्द्र सिंह की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने पंडाल से 100 गज दूर बनूड़ बैरीयर चौंक पर ही रोक लिया। पुलिस के इस बरताव के कारण उन्होंने फोन के सहारे लाइव टैलीकास्ट कर दिया व बैरीयर पर सिखों को एकत्रित होने की अपील की, जिसके कारण आस-पास के गांवों से सिख संगत बड़ी संख्या में पहुंच गई। स्थिति उस समय तनावपूर्ण बन गई जब दमदमी टकसाल के नेताओं ने बार-बार नाम चर्चा रद्द करने की अपील को अनदेखा करते पुलिस ने चौक की ओर आते डेरा प्रेमियों को सुरक्षित पंडाल में जाने के लिए सहायता करने लगे। सिख संगत ने सड़क पर जाम लगा दिया व नाम चर्चा खुद बंद करवाने के लिए आधे घंटे का अलटीमेटम दे दिया। स्थिति खराब होती देख पुलिस अधिकारियों ने बनूड़ समेत राजपुरा,घनोर थाने से पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई। तय समय अनुसार नाम चर्चा जब 2 बजे शुरू हुई तो एसपी हरमीत सिंह ने साउंड सिस्टम बंद करवा दिया व इसके बाद तुरंत एसपी ने कारवाई करते हुए नाम चर्चा रद्द करवा दी। एसडीएम मौहाली जगदीप सिंह सहिगल ने बताया कि उन्हें 13 अप्रैल को इस संबंधी सूचना मिली थी, जिस पर वह नजर बनाए हुए थे।