‘ निर्भय ’ सब-सोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण 

बालासोर (ओडिशा), 15 अप्रैल (भाषा) : भारत ने पहली बार देश में ही डिजाइन की गई और फिर विकसित की गई लंबी दूरी की सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से सोमवार को सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि इस अत्याधुनिक मिसाइल का इस्तेमाल कहीं से भी किया जा सकता है। दोपहर 11 बजकर 44 मिनट पर चांदीपुर के इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से इसका प्रक्षेपण किया गया। यह प्रक्षेपण सफल रहा। जांच के दौरान इस मिशन के सारे उद्देश्य पूरे हो गए। इस मिसाइल में एक इंजन है।