करतारपुर गलियारे पर भारत-पाक में शून्य रेखा पर वार्ता आज

अमृतसर ,15 अप्रैल (वार्ता) : करतारपुर कोरीडोर निर्माण संबंधी कार्यों में तेज़ी आने के कारण पाकिस्तान का इक्कीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल शून्य रेखा पर डेरा बाबा नानक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विभिन्न मसौदों पर चर्चा के लिये बैठक करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के विरोध के बाद पाकिस्तान ने करतापुर कोरीडोर मामले के लिए बनी कमेटी से आतंकी गोपाल चावला को निकाले जाने के बाद काम में आई रूकावट दूर हो गई है तथा काम में तेज़ी आई है। बैठक में फैंसिंग (बाड़) के ऊपर से एक पुल के निर्माण की संभावना है ताकि बाड़ के ऊपर से आया जा सके।