राजनाथ ने लखनऊ से भरा नामांकन

लखनऊ/नई दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में लखनऊ संसदीय सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में बजरंग बली का दर्शन करने के साथ शिवजी के मंदिर में जलाभिषेक किया। लखनऊ व मोहनलालगंज सीट पर पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होगा। लखनऊ सीट से मौजूदा सांसद राजनाथ का रोड शो भाजपा कार्यालय, हजरतगंज चौराहा, ज़िलाधिकारी आवास होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। रोड शो से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि मैं देश के दस राज्यों में दौरा कर चुका हूं जिस प्रकार का उत्साह उत्तर प्रदेश और लखनऊ में है उसी प्रकार का उत्साह पूरे देश मे है। देश में मोदी लहर है। मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे।
कांग्रेस ने राजनाथ के खिलाफ आचार्य कृष्णम को उतारा : कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को मैदान में उतारा है।