करतारपुर गलियारे को लेकर भारत-पाक में बैठक- पुल व गेट बनाने सहित अन्य मामलों पर चर्चा


बटाला, 16 अप्रैल (काहलों) : पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब गलियारा को लेकर पाकिस्तान व भारत के तकनीकि अधिकारियों की डेरा बाबा नानक में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन पर अहम बैठक हुई। बैठक आज सुबह करीब 10.30 बजे शुरु हुई जो करीब 4 घंटे तक चली। चाहे कि बैठक दौरान मीडिया को दूर रखा गया और बैठक खत्म होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया गया और बिना बताए ही चले गए। सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों की करीब 4 घंटे लंबी चली बैठक दौरान भारत-पाक सीमा पर जीरो लाइन पर बनने वाले पुल और ऐंट्री गेट को लेकर व अन्य तकनीकि मामलों संबंधी यह बैठक की गई। बताया जाता है कि बैठक में करतारपुर साहिब गलियारा संबंधी कई अहम निर्णय किए गए हैं, जिनके बारे में बतने से अधिकारी गुरेज कर रहे हैं। बैठक में भारत की तरफ से आए अधिकारियों में अकिल सक्सेना एल.पी.ए.आई., जे.एस. संधू चीफ इंजीनियर, जसपाल सिंह प्रोजैक्ट अधिकरी, एस.के शर्मा सीनियर अधिकरा ड्रेनेज विभाग, मनजीत सिंह इंजीनियर ड्रेनेज विभाग अमृतसर, जगजीत सिंह सीनियर एक्सईइन सहित कस्टम व इमीग्रेशन विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।