ईडी द्वारा वटाली की 6 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने आतंकवाद का वित्तपोषण करने और जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों से संबंधित धन शोधन के मामले में कश्मीरी कारोबारी ज़हूर अहमद वटाली की 6.19 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। एजेंसी ने वटाली और हुर्रियत नेताओं पर पाकिस्तान से चैनल के माध्यम से और भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग से ‘सीधे’ कोष प्राप्त करने का भी आरोप लगाया। ईडी ने कहा कि वटाली और उनके परिवार के सदस्यों की कश्मीर के सोजीथ, गोरीपोरा, नारबल और बड़गाम इलाके में 6.19 करोड़ रुपए कीमत की जमीनों को कुर्क करने के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अस्थायी आदेश जारी कर दिए गए हैं।