राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को सौंपा मांग पत्र


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (जगतार सिंह) : श्री गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले की जांच कर रहे एस.आई.टी. के सदस्य आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह के तबादले के विरुद्ध में पंजाब की विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं के एक साझे प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय चुनाव आयोग को मांग पत्र सौंप कर कुंवर विजय प्रताप सिंह की एस.आई.टी. सदस्य के तौर पर सेवाएं पुन: बहाल किए जाने की मांग की। चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एच.एस. फूलका, कांग्रेस पंजाब प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़, पंजाब के कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा, पंजाब विधानसभा में विरोधी दल के नेता हरपाल सिंह चीमा व विधायक नाज़र सिंह शामिल थे। बातचीत करते हुए प्रतिनिधि ने साझे तौर पर बताया कि चुनाव आयोग ने हर बात ध्यान के साथ सुनने के बाद विश्वास दिलाया है कि इस मामले संबंधी गंभीरता से विचार कर फैसला लिया जाएगा। आयोग ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया कि इसी मामले संबंधी मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह की मिले पत्र में विचार किया जा रहा है। एडवोकेट  फूलका ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया है कि तबादले के फैसले के साथ मामले की जांच पर उल्टा असर हो रहा है। जाखड़ ने कहा कि कंवर विजय प्रताप  सिंह ने कहीं भी चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना नहीं की।