‘आप’ ने इस बार चुनाव प्रचार में भगवंत मान के नाम पर खेला दांव

गढ़शंकर, 16 अप्रैल (धालीवाल): 2017 के विधानसभा चुनावों में ‘केजरीवाल केजरीवाल सारा पंजाब तेरे नाल’ का नारा बुलंद करने के बाद आशा के विपरीत आए चुनाव परिणामों कारण इस बार आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के लोकसभा चुनावों में केन्द्रीय लीडरशिप से पार्टी के पंजाब प्रधान व सांसद भगंवत मान को चुनाव प्रचार में प्रमुखता दी गई है। लोकसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल को फोटो तक सीमित करते हुए भगवंत मान को ‘पंजाबियां दी जिंद जान साडा अपना भगवंत सिंह मान’ ने ले ली है। जिस प्रमुखता के साथ भगवंत मान के नाम को पेश किया जा रहा है उसको लेकर राजनीति गलियारों में इस बात की चर्चा है कि इस बार पार्टी ने भगवंत मान के नाम पर दाव खेला है। इन चुनावों में ‘आप’ की भगवंत मान द्वारा तैयार की चिट्ठी पर भी टेक है जिसको वालंटियरों द्वारा हर हलके में घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस चिट्ठी में भगंवत मान द्वारा पंजाब के कई मुद्दों का ज़िक्र करने के साथ-साथ जहां अपने जीवन से संबंधित बातों को तरजीह दी है, वहीं शराब छोड़ने का भी ज़िक्र किया है। चिट्ठी के अंत में दिल्ली की केजरीवाल सरकार की प्राप्तियों को भी कुछ स्थान दिया गया है। पार्टी के किसी अन्य नेता और पार्टी की कार्रवाई संबंधी विवरण से  वंचित इस चिट्ठी में भगवंत मान ही ‘हीरो’ नज़र आ रहे हैं। चाहे कि इन लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के लिए हालात पहले से अलग है, और दौर भी मुश्किलों से भरा माना जा रहा है, परन्तु पार्टी की डोर इस बार भगवंत मान के हाथ में होने कारण पंजाब की लीडरशिप इन चुनावों में कामयाबी की बड़ी आस में है।