विजीलैंस विभाग द्वारा वाटर सप्लाई के कार्यालय में छापेमारी- एस. डी. ओ., जे.ई व कैशियर गिरफ्तार


मुकेरियां, 16 अप्रैल (रामगढ़िया): आज देर शाम वाटर सप्लाई कार्यालय मुकेरियां में विजीलैंस विभाग होशियारपुर की टीम द्वारा छापे मारी करके रिशवत लेने के दोष में वाटर सप्लाई विभाग के एस. डी. ओ., जे.ई. एंव कैशियर को 23 हजार की रिशवत की ली गई रकम सहित गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही विजीलैंस विभाग की टीम ने देर शाम करीब 5 बजे छापेमारी की तो वाटर सप्लाई के कार्यालय में अफ रा तफ री क माहौल बन गया। इस छापे मारी टीम की अगवाई विजीलैंस विभाग के डी. एस. पी. दलबीर सिंह कर रहे थे। 
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमें एक ठेकेदार संजीव सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी गांव खेड़ा पुलिस स्टेशन माहिलपुर ने शिकायत की थी कि उसने वाटर सप्लाई विभाग मुकेरियां के अधीन पड़ते एक गांव में गहिरा बौर आदि कार्य ठेका लेकर किए थे जिनकी बकाया पेमैंट 1 लाख 45 हजार के करीब विभाग की तरफ  बकाया थी। उन्होने बताया कि जब उसने अपना चैक बनाने के लिए विभाग को प्रार्थना की तो उसको काफ ी परेशान किया गया, एवं चैक देने के बदले बाद में 23 हजार रिशवत देने का सौदा तय हुआ। उन्होने बताया कि ठेकेदार की शिकायत के बाद आज ठेकेदार संजीव सिंह विजीलैंस की टीम को साथ लेकर शाम वाटर सप्लाई के कार्यालय मुकेरियां पहुंचा एवं 23 हजार रु  की कथित राशि विभाग के कर्लक नवदीप को दी। जिसके बाद विजीलैंस की टीम ने मौके पर ही कर्लक को 23 हजार की रिशवत लेने के दोष में हिरास्त में ले लिया। इस समय पकड़े गए कैशियार कर्लक ने कहा कि उसको एस. डी. ओ. ने कहा था कि कोई आदमी पैसे देने आएगा वह ले लेना। उसने यह भी दोष लगाया कि इस में एस. डी. ओ. एंव जे.ई. का भी हिस्सा है। विजीलैंस विभाग की टीम ने वाटर सप्लाई विभाग के एस. डी. ओ., जे.ई. एंव कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है।