डीएमके नेता कनिमोझी के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी

नई दिल्ली,17 अप्रैल - आयकर विभाग ने द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी की प्रत्याशी कनिमोझी के आवास पर छापेमारी की है। इस आवास पर तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की बहन कनिमोझी रहती हैं, लेकिन इस छापेमारी में आयकर विभाग को कुछ नहीं मिला। आयकर विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ डीएमके कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में डीएमके कार्यकर्ता कनिमोझी के आवास के बाहर एकत्र हो गए। आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर डीएमके प्रमुख एमके स्तालिन ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु प्रमुख तमिलसाई सुंदरराजन के यहां करोड़ों रुपये रखे हैं, वहां छापा क्यों नहीं मारा जाता? वहीं कनिमोझी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें चुनाव में जीतने से कोई नहीं रोक सकता।