मौसम के बिगड़े मिजाज से बढ़ी किसानों की चिंता

फिरोजपुर,17 अप्रैल - (जसविन्दर सिंह संधू) - बीती देर रात से ही हो रही भारी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। इस बेमौसमी बारिश के कारण फसलों के होने वाले नुक्सान ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। गेंहू  की फसल पककर कटने के लिए तैयार है। कुछ किसानों ने बैसाखी पर गेंहू की कटाई भी शुरू कर दी थी, जो अब कुछ दिन टल जायेगी। पिछले दो दिनों से मौसम के बिगड़े मिजाज से जहां कटाई को पूरी तरह ब्रेक लग गई हैं। वहीं फसलों के गिरने और हो रही बारिश के कारण फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के जिला प्रधान अमरीक सिंह संधू, प्रांतीय नेता सुखपाल सिंह बुट्टर आदि ने सरकार से मांग की है कि गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुक्सान का मुआवजा दिया जाये।