वैसाखी के उपलक्ष्य में सिटी आफ हौलीओक में केसरी निशान साहिब फहराया

हौलीओक (अमरीका), 17 अप्रैल (हुसन लड़ोआ बंगा): मैसाचूसैस स्टेट के शहर सिटी आफ हौलीओका में खालसा स्थापना दिवस व वैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में अमरीकी ध्वज के साथ केसरी निशान साहिब फहराए गए। ध्वज फहराने की रस्म सिटी आफ हौलीओक के मेयर ऐलक्स बी. मोर्स व सिंह साहिब जत्थेदार जगतार सिंह हवारा के वकील एडवोकेट अमर सिंह चाहल ने निभाई। सिख को-आर्डीनेशन कमेटी ईस्ट कोस्ट के बैनर तले करवाए गए इस समारोह के प्रबंधों की अग्रणी भूमिका सिख को-आर्डीनेशन कमेटी ईस्ट कोस्ट के स्टेट स्पोकसमैन गुरविंदर सिंह धालीवाल ने बाखूबी निभाई। इस समारोह के दौरान अन्यों के अलावा मैनी फैबो चीफ आफ पुलिस, ऐरोन वेगा स्टेट रीपरजैंटेटिव, एलिज़ाबैथ ए वार्न यूनाइटेड स्टेट सैनेटर सिख को-आर्डीनेशन कमेटी ईस्ट कोस्ट के को-आर्डीनेटर हिम्मत सिंह, सिंह साहिब जत्थेदार जगतार सिंह हवारा के वकील एडवोकेट अमर सिंह चाहल, एडवोकेट दिलशेर सिंह जंडियाला, बलाका सिंह, बलजिंदर सिंह, डा. रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, हृदयपाल सिंह, अमरिंदर सिंह, गुरदयाल सिंह सिख फार जस्टिस, हरजिंदर सिंह पाइनहिल, जुगराज सिंह, केवल सिंह फिलाडाल्फिया भी मौजूद थे।