मामला अमृतसर के ज़िला पुलिस प्रमुख के तबादले का : मजीठिया की शिकायत पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

अमृतसर, 17 अप्रैल (रेशम सिंह): अमृतसर के चर्चित ज़िला पुलिस प्रमुख परमपाल सिंह का आज चुनाव आयोग द्वारा तुरंत प्रभाव से तबादला किए जाने के पश्चात् उनके स्थान पर आई.पी.एस. अधिकारी विक्रमजीत दुग्गल (तेलंगाना केडर 2007) को तुरंत प्रभाव से नियुक्त किए जाने के आदेश दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंह का तबादला अकाली दल के प्रभावशाली नेता व पूर्व वित्त मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा किया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के पास अकाली दल द्वारा की शिकायत में कहा गया कि उक्त अधिकारी लम्बे समय से अमृतसर शहरी में बतौर डीसीपी व बाद में ग्रामीण का ज़िला पुलिस प्रमुख पद पर तैनात हैं और लम्बे समय के कार्यकाल के कारण लोकसभा चुनावों में अकाली-भाजपा के साथ पक्षपाती होने की सम्भावना है जिसका लाभ सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को हो सकता है।उल्लेखनीय है कि सिंह का नाम किसी समय अकाली दल के साथ भी जुड़ता रहा है और वह अकाली दल की सरकार में यहां एडीसीपी से पदोन्नत होकर डीसीपी बने हैं। जिनकी अकाली दल के नेताओं में अच्छी पैठ बनी हुई थी जोकि कांग्रेस सरकार बनने पर वह पहली कतार में ज़िला पुलिस प्रमुख नियुक्त होने वाले पहले अधिकारी भी थे जिसके बाद उनका नाम कांग्रेस के साथ जोड़कर देखा जाने लगा था। अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा चुनाव आयोग के पास उनका तबादला किए जाने की मांग पर हुई कार्रवाई संबंधी जब मजीठिया से सम्पर्क किया गया तो उनका फोन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उठाया गया और कहा कि मजीठिया धार्मिक समारोह में व्यस्त हैं।