प्रदेश में लाखों प्रवासी भारतीय पर वोट डाल सकेंगे मात्र 393

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (विक्रमजीत सिंह मान): भारतीय चुनाव आयोग ने इस लोकसभा चुनावों में प्रवासी भारतीय मतदाताओं के लिए आनलाइन वोट डालने का अधिकार देने की योजना बनाई थी परंतु यह योजना सफल नहीं हो सकी। सूत्रों के अनुसार यह योजना इसलिए सफल नहीं हो सकी क्योंकि इसके लिए संबंधित कानून में संशोधन ज़रूरी था जो नहीं हो सका। इसके चलते मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए प्रवासी भारतीय जिनका वोट बना हुआ है, को भारत आकर ही अपने वोट का इस्तेमाल करना पड़ेगा। दूसरी ओर हालांकि सरकार के पास पंजाब से विदेश जाकर बसे पंजाबियों बारे कोई पक्का आंकड़ा नहीं है परंतु लाखों की संख्या में विदेश जाकर बसे पंजाबियों में से 400 से भी कम की वोट बनी हुई है। जानकारी के अनुसार राज्य चुनाव आयोग के पास इस वर्ष 31 जनवरी को दर्ज पंजाब के मतदाताओं की कुल संख्या में प्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या मात्र 393 बताई जा रही है। इस सूची के अनुसार पुरुष मतदाता 264 व महिला मतदाताओं की संख्या 129 है। इस हिसाब से प्रवासी भारतीय मतदाताओं की यह संख्या राज्य से विदेश जाकर बसे प्रवासियों की संख्या बेहद ही मामूली हिस्सा है। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सभी 393 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे या नहीं यह भी कहना अभी मुश्किल है। 2014 के आंकड़ों के अनुसार लोकसभा चुनावों में पंजाब में कुल 169 प्रवासी भारतीय मतदाताओं ने अपना वोट डाला था।