केजरीवाल व मायावती मई माह में पंजाब के दौरे पर

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (एन.एस. परवाना): आम आदमी पार्टी (आप) के कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती लोकसभा के चुनावों में अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों की सहायता के लिए मई महीने पंजाब के दौरे पर आ रहे हैं। बसपा पंजाब के प्रवक्ता के अनुसार मायावती 12 मई को दोआबा के गढ़ नवांशहर में होने वाली रैली को सम्बोधित कर सकेंगे। बताया गया है कि समय की कमी के कारण वह उस दिन पंजाब में केवल एक रैली को सम्बोधित कर सकेंगे, हालांकि पंजाब जम्हूरी गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेताओं की मांग है कि वह 2 दिन तक पंजाब का दौरा करने व गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में होने वाली चुनाव रैलियों को भी सम्बोधित करेंगे। बसपा पंजाब के प्रधान रछपाल सिंह राजू ने मायावती के पंजाब दौरे की केवल नवांशहर रैली की पुष्टि की है। उधर ‘आप’ विधायक दल पंजाब के चीफ वहिप स. कुलतार सिंह संधवां ने प्रगटावा किया है कि ‘आप’ के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल 12 मई से लगभग एक सप्ताह के लिए पंजाब के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह आप के 13 उम्मीदवारों की चुनाव रैलियों को सम्बोधित करेंगे। 12 मई को दिल्ली में पोलिंग हो रहा है। हमारी भरपूर कोशिश है कि श्री केजरीवाल को बठिंडा व संगरूर ज़रूर ले जाया जाए। बठिंडा से प्रोफैसर बलजिन्द्र कौर व संगरूर से भगवंत मान पार्टी के उम्मीदवार हैं।