आदर्श स्कूल मनावां के स्टाफ और बच्चों के परिजनों का मैनेजमेंट के खिलाफ रोष-धरना

कोट इसे खां,18 अप्रैल - (गुरमीत सिंह खालसा) - पंजाब सरकार की ओर से खोले गए आदर्श स्कूलों में से एक  गांव मनावां का आदर्श स्कूल जहां मैनेजमेंट और अध्यापकों के बीच स्कूल के कामकाज को लेकर लगातार तकरार जारी है जिस कारण जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है वहीं बच्चों के परिजन भी लगातार परेशानी में हो रहे हैं। कुछ दिन पहले जिला शिक्षा विभाग की ओर से भी हस्तक्षेप कर मैनेजमेंट और अध्यापकों के बीच झगड़े को खत्म करवाने की कोशिश की गई थी, परन्तु स्कूल अध्यापकों और बच्चों के परिजनों ने मैनेजमेंट के खिलाफ एक बार फिर धक्केशाही के आरोप लगाते हुए जीरा कोट इसे खां मुख्य मार्ग बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी। घटना का पता लगते ही थाना प्रमुख कोट इसे खां दविन्दर प्रकाश मौके पर पहुंच गए अध्यापकों और बच्चों के परिजनों की एकमात्र मांग है कि स्कूल का प्रबंध पंजाब सरकार अपने हाथों में लें, जिससे स्कूल का काम सुचारू ढंग से चलाया जा सकें।